विद्यालयों में हर्षोल्लास के साथ मना गणतंत्र दिवस तो उप स्वास्थ्य केंद्र में लटके रहे ताले

 


विद्यालयों में हर्षोल्लास के साथ मना गणतंत्र दिवस तो उप स्वास्थ्य केंद्र में लटके रहे ताले



मुरैना-----जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत पडावली में ग्राम पंचायत भवन एवं विद्यालयों में हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया जहां पर शासकीय माध्यमिक विद्यालय पढ़ावली की प्रधानाध्यापक प्रभारी अध्यापिका निहारिका दुबे एवम् सेवा निवृत्त प्रधानाध्यापक महेश दत्त शर्मा द्वारा मां सरस्वती को पुष्प अर्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर झंडा वंदन की शुरुआत की गई  इस अवसर पर समूझ संचालक लाल खां , अतिथि शिक्षक महेश शर्मा, ब्रजकिशोर शर्मा तथा ग्रामीणों के साथ-साथ अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे लेकिन वहीं उप स्वास्थ्य केंद्र में ताले लटके रहे गौरतलब है कि मीडिया पक्ष समाचार पत्र द्वारा पूर्व में भी ,,उप स्वास्थ्य केंद्र पडावली में एमपीडब्ल्यू की दबंगई,, नामक शीर्षक से खबर प्रकाशित प्रमुखता से की गई थी जिसकी जांच के लिए जिला मुरैना से स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची थी उस समय भी उप स्वास्थ्य केंद्र पडावली में ताला लटका हुआ बंद मिला लेकिन एमपी डब्ल्यू डॉक्टर गावस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आया जो कि गणतंत्र दिवस के मौके पर भी ध्वजारोहण नहीं हुआ एवं गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व के मौके पर भी उप स्वास्थ्य केंद्र पडावली में ताले लटके रहे जहां पर ना तो एएनएम नाही एमपीडब्ल्यू सहित कोई स्टाफ मौजूद नहीं था यहां तो आश्चर्यजनक बात जब हुई जब गणतंत्र दिवस के दिन भी यहां पर झंडा वंदन नहीं हुआ जब इस विषय पर मीडिया पक्ष की टीम मौके पर पहुंची मौके से विकासखंड चिकित्सा ऑफिसर डॉ रामबरन शर्मा को कॉल किया उसी समय डॉ राम बरन शर्मा विकासखंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा एमपीडब्ल्यू डॉक्टर गावस्कर को कॉल करने पर एमपीडब्ल्यू ने बताया कि मैं ग्राम पंचायत पडावली में पंचायत भवन पर हूं लेकिन उसी समय हमारी टीम पंचायत भवन ग्राम पंचायत पडावली पहुंची जहां पर ग्राम सभा चल रही थी जिस ग्राम सभा में ग्रामीणों के साथ पंचायत के सचिव अशोक भरद्वाज , ग्राम रोजगार सहायक राजेंद्र शर्मा एवं स्वच्छता ग्राही प्रेम शर्मा उपस्थित मिले जहां पर ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि सरपंच, पटवारी एवं अन्य कोई भी उपस्थित नहीं थे इस विषय पर जब मौजा पडावली के आर. आई. सतीश उपाध्याय तथा पटवारी अंकित गोयल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पहले तो ग्राम सभा में जाना हमारा अनिवार्य था लेकिन अब सारा काम ग्राम पंचायत के सचिव को देने के बाद हमारा जाना अनिवार्य नहीं रहा इसलिए हम बानमोर तहसील में जा रहे हैं उसी समय ग्राम पंचायत सचिव अशोक भरद्वाज से विकासखंड चिकित्सा ऑफिसर से बात कराने के बाद खुलासा हुआ कि यहां पर एमपीडब्ल्यू डॉक्टर गावस्कर एवं एएनएम कोई भी नहीं आया है तथा नहीं झंडा वंदन किया गया है उप स्वास्थ्य केंद्र में ताले लगे हुए बंद है विकासखंड चिकित्सा ऑफिसर डॉक्टर रामबरन शर्मा ने जब एमपीडब्ल्यू डॉक्टर गावस्कर से उप स्वास्थ्य केंद्र पडावली पहुंचने के लिए कहा तो 12:00 बजे एमपीडब्ल्यू डॉक्टर गावस्कर ग्राम पंचायत भवन पहुंचा जहां पर एमपीडब्ल्यू से बात करने से मालूम चला की उप स्वास्थ्य केंद्र पढ़ावली में तिरंगा ही नहीं है कहीं से व्यवस्था करा दीजिए तो तिरंगा हम फहरा देंगे तथा इतना ही नहीं एमपीडब्ल्यू डॉ गावस्कर द्वारा बताया गया की हमने कभी तो वहां किसी को तिरंगा फहराते ही नहीं देखा हमारे पास तिरंगा ही नहीं है ना ही हमारे पास कोई ऐसा आदेश है कि तिरंगा फहराया जाए गौरतलब है कि जिस तिरंगे की खातिर हमारे वीर जवान सरहद पर अपनी जान की परवाह न करते हुए मातृभूमि के लिए तन न्योछावर कर देते हैं उसी तिरंगे को उप स्वास्थ्य केंद्र पर नहीं फहराना क्या संदेश देता है यह है स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी ही जानें जहां पर उप स्वास्थ्य केंद्र पडावली में विभाग तो स्वास्थ्य है लेकिन अस्वस्थ नजर जरूर आता है जहां पर गंदगी उप स्वास्थ्य केंद्र के अंदर फैली हुई थी कोई साफ-सफाई भी नहीं थी अब देखना यह है कि क्या उप स्वास्थ्य केंद्र पर ध्वजारोहण न करने वाले एमपीडब्ल्यू डॉक्टर आवास कार एवं एएनएम स्टाफ के खिलाफ के अधिकारी कर्मचारी कार्यवाही करने की हिम्मत जुटा पाएंगे या नहीं।


 


          इनका कहना है कि,


एक जगह से सूचना और आ रही है कि किशनपुर में भी झंडा वंदन नहीं किया गया है तथा पढ़ावली में भी ध्वजारोहण नहीं हुआ है तो हम कार्यवाही के लिए कलेक्टर साहब को पत्र लिखकर कार्यवाही कराएंगे।


 


          डॉ.रामबरन शर्मा विकासखंड चिकित्सा अधिकारी नूराबाद