शासकीय प्राथमिक विद्यालय पडावली में अतिथि शिक्षक की नियुक्ति संदेह के घेरे में
विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने अतिथि शिक्षक को हटाने के लिए किया आदेश पत्र जारी मामला सेटलमेंट होने के बाद लिया वापस
मुरैना_____जिला मुख्यालय से लगभग 30,35, किलोमीटर दूरी पर रिठौरा कला संकुल के अंतर्गत आने वाले शासकीय प्राथमिक विद्यालय पडावली में अतिथि शिक्षक की नियुक्ति संदेह के घेरे में हैं
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अतिथि शिक्षक एकता शर्मा मैडम को हटाने के लिए पहले तो विकास खंड शिक्षा अधिकारी मुरैना आर.एस. तरेटिया ने आदेश जारी कर शासकीय प्राथमिक विद्यालय पढ़ावली के प्रधानाध्यापक प्रभारी हरवीर सिंह से कहा कि अतिथि शिक्षक को हटाए जाने की कार्यवाही करें जब प्रधानाध्यापक प्रभारी शासकीय प्राथमिक विद्यालय पडावली हरवीर सिंह द्वारा हटाने की कार्यवाही के लिए पत्र जारी किया जिससे कुछ सूत्रों की मानें तो प्रधानाध्यापक प्रभारी तथा अतिथि शिक्षक के परिवारी जनों से कहासुनी भी हुई थी फिर उसके चंद दिनों बाद विकास खंड शिक्षा अधिकारी को वह दिया हुआ आदेश वापस लेना पड़ा इससे स्पष्ट होता है कि या तो विकास खंड शिक्षा अधिकारी पर राजनीतिक दबाव या फिर मामला लेनदेन कर सेटलमेंट किया गया है इसलिएअतिथि शिक्षक की नियुक्ति शासकीय प्राथमिक विद्यालय पडावली में संदेह के घेरे में है इसलिए आदेश वापस लिया गया इस बात की चर्चा जब जिला शिक्षा अधिकारी मामले को दिखाने की बात कही एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी से की गई तो विकास खंड शिक्षा अधिकारी मुरैना आर एस तरेतिया द्वारा बताया गया कि अनौपचारिकता से रखा गया अतिथि शिक्षक का नाम दो जगह बोलने के कारण हटाने के लिए आदेश पत्र जारी किया गया है इसलिए हटाने की कार्यवाही करने के लिए प्रधानाध्यापक प्रभारी शासकीय प्राथमिक विद्यालय को आदेश दिया है लेकिन दो दिन बाद विकास खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा आदेश वापस लेकर जवाब टालमटोल दिया गया तथा विकास खंड शिक्षा अधिकारी आर एस तरेटीया पल्ला झाड़ते नजर आए जबकि आए दिन अतिथि शिक्षक मुरैना से अप डाउन करने के कारण उपस्थिति ही नहीं रहती हैं अब प्रश्न इस बात का आता है क्या इसी तरह बच्चे पढ़ेंगे या इसी तरह बच्चे बढ़ेंगे यह तो भविष्य मासूमों के भविष्य के साथ खिलवाड़ जो कि अधिकारियों की मिलीभगत के चलते किया जा रहा है जहां पर 13,01, 2020 सोमवार के दिन भी अतिथि शिक्षक स्कूल से गायब थी जहां पर शासकीय प्राथमिक विद्यालय में भरत लाल सहायक अध्यापक तथा प्रधानाध्यापक प्रभारी हरवीर सिंह मौजूद थे वही अतिथि शिक्षक एकता शर्मा मैडम स्कूल से गायब थी जो कि 2 दिन पहले भी स्कूल में नहीं थी इससे स्पष्ट होता है कि अतिथि शिक्षक की नियुक्ति सांठगांठ कर अधिकारियों के बल पर चल रही हैअब देखना यह है कि सभी अधिकारियों के संज्ञान में यह मामला होने के कारण क्या कार्रवाई की जाती है या मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।
इनका कहना है कि,
मेरे संज्ञान में यह मामला आया है मेरे द्वारा प्रिंसिपल को बता दिया गया है तथा प्रिंसिपल को भेज कर जांच कराकर मैं इस मामले को दिखाता हूं।
जिला शिक्षा अधिकारी
मुरैना