शासकीय प्राथमिक विद्यालय रिठौरा कला के मेन गेट पर निकले नाले से बना रहता है हरदम खतरा

 


 



शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की लापरवाही से हो सकता है कभी भी बड़ा हादसा


मुरैना-----संकुल केंद्र राठौरा कला के अंतर्गत आने वाले सास की प्राथमिक विद्यालय रिठौरा कला मासूम बच्चों का आवागमन अध्ययन के लिए बना रहता है जहां पर शासकीय प्राथमिक विद्यालय रिठौरा कला के मेन गेट पर निकले हुए नाले से हरदम खतरा बना रहता है सूत्रों की मानें तो इस नाले में पूर्व में भी 1,2,बच्चे फिसल कर गिर गए लेकिन मौके पर कुछ राहगीरों ने देख लिया था इसलिए बच्चों की जान बचा ली गई इसी प्रकार हरदम खतरा बना रहता है आप देख सकते हैं कि रास्ता किस प्रकार स्कूल में जाने का जर्जर बना हुआ है इससे कभी भी बच्चे फिसल कर नाले में गिर सकते हैं गौरतलब है कि अधिकारियों का आना जाना जहां पर बना रहता है लेकिन अधिकारियों की अनदेखी इतनी बनी हुई है कि यहां पर शिक्षा विभाग की घोर लापरवाही सामने देखने को आती है कि विद्यालय परिसर की बिल्डिंग देखने से सरस्वती मां के मंदिर जैसी प्रतीत होती है लेकिन उसकी देखरेख रखरखाव मैं विभागीय अधिकारियों की लापरवाही जरूर मिलती है जहां पर मेन गेट पर फाटक भी नहीं है मेन गेट पर फाटक नहीं होने से आवारा पशुओं का आवागमन रहता है तथा विद्यालय परिसर में बारिश का पानी भर जाने के कारण अव्यवस्था फैलती है इस व्यवस्था पर किसी का कोई ध्यान नहीं है जिसके लिए लगभग 2 वर्ष पहले तत्कालीन कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार मुरैना को आवेदन पत्र रिठौरा कलां सरपंच गुलाब शाह द्वारा देकर अवगत कराया गया था लेकिन विभागीय अधिकारियों ने बजट न होने की बात कहते हुए ग्राम पंचायत को पत्र दिया कि जब हमारे पास बजट होगा तब फाटक एवं अन्य व्यवस्था की जाएगी इस प्रकार की बिभगिय अधिकारियों की लापरवाही ही अव्यवस्था का कारण बनी हुई है।



      इनका कहना है कि,



      अभी हमने ऊपर नाले का पानी रोक दिया था तो वह पानी से नाला फूट जाने के कारण नाला अव्यवस्थित हो गया है मौसम खराब हो जाने के कारण अभी काम रुका हुआ है तथा मौसम साफ होने पर हर शुरू किया जाएगा तथा विद्यालय के फाटक के लिए हमारे द्वारा लगभग 2 वर्ष पहले तत्कालीन कलेक्टर मुरैना भास्कर लक्षकार को पत्र देकर व्यवस्था बनाने के लिए कहा था लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारी डीपीसी द्वारा पत्र देकर बताया गया कि हमारे पास अभी बजट नहीं है जब बजट आएगा जब इसकी व्यवस्था की जाएगी उस समय से आज तक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।



                 गुलाब शाह
                  सरपंच
              ग्राम पंचायत रिठौरा कलां जनपद पंचायत मुरैना