सामाजिक समरसता को बढ़ाता है खिचड़ी भोज - महंत बजरंग मुनि उदासीन जी महराज l
शुभम कुमार श्रीवास्तव
लालगंज, प्रतापगढ़ I जिले में बुधवार को मकर सक्रांति की धूम रही। अलग-अलग जगहों पर समरसता खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया l जहां हजारों लोगों ने खिचड़ी भोज किया। कई स्कूलों में भी मकर संक्रांति पर कार्यक्रम आयोजित हुए। लोहड़ी और मकर संक्रांति पर सांगीपुर ब्लॉक के अंतर्गत शाहबरी के सन्निकट प्राथमिक विद्यालय पूरे नारायण दास मोती का पुरवा में सुन्दर कांड पाठ का शुभारंभ एवं भारतमाता के गीत एवं जय जयकार के नारों संग समरसता खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हिंदू जागरण मंच के महंत बजरंग मुनि उदासीन जी महराज ने किया और विशिष्ट अतिथि मिथिलेश जी महराज रहे l इस कार्यक्रम के आयोजक शुभम सिंह, कपिल शुक्ल, शिवम पाण्डेय रहे l सामूहिक खिचड़ी भोज के आयोजन में सामाजिक समरसता का भाव दिखा l इस मौके पर कोटेदार वीरेंद्र प्रताप सिंह , के. के. सिंह, छोटे सरकार, अखिलेश मिश्र, उपेन्द्र मिश्र, विपिन मिश्र, बृजेंद्र वैश्य, जगमल यादव, सौरभ पाण्डेय, शुभम मिश्र, अमित पाण्डेय सहित हज़ारों लोग मौजूद रहे l