पत्रकारों ने किया महिला कांस्टेबल को सम्मानित।।
शरद मिश्रा"शरद"
लखीमपुर खीरी:- सामाजिक कार्यों को देखते हुए स्थानीय पत्रकारों ने किया महिला कांस्टेबल हिना सैनी को सम्मानित।
बताते चलें कि कुछ समय पूर्व माँ जानकी रसोई पहुंचकर महिला कांस्टेबल हिना सैनी ने अपने वेतन से निर्धन 50 बच्चों को कपड़े व स्वेटर भेंट किए थे।
इसी परिपेक्ष में युवा प्रेस क्लब के संगठन मंत्री दिलीप शुक्ला एडवोकेट ने महिला आरक्षी हिना सैनी को 1100 रूपये नगद प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया तथा मो० इलियास एवं शिबू सिद्दीकी द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर महिला आरक्षी को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मुख्य रूप से मोहम्मदी कोतवाली के तेजतर्रार कोतवाल संजय त्यागी, एसएसआई अमरनाथ राय, कस्बा इंचार्ज जगपाल सिंह पूर्व कस्बा इंचार्ज उपेंद्र पाल सिंह लहरिया चौकी इंचार्ज मनीष पाठक युवा प्रेस क्लब अध्यक्ष अब्बास नकबी, महामंत्री सुखविंदर सिंह, उपाध्यक्ष रवि शुक्ला, कोषाध्यक्ष इरफान अहमद, आकाश सैनी सिदाकत मंसूरी,जावेद खा सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी ने सभी पत्रकार साथियों को एक महिला आरक्षी का सम्मान बढ़ाने के लिए धन्यवाद दिया।