नगर निगम जोन तीन मकान नंबर531/32बढ़ा चांदगंज में बन रहा कई दिनों से चार मंजिल का मकान और हॉस्टल
531/32 बढ़ा चांदगंज मे कई सालों से गली में बन रहा है चार मंजिल का मकान और हॉस्टल जिसका कोई भी नक्शा नहीं है और आधा मकान 4 इंची दीवाल पर बना रहा है बगल के मकान में कोई भी न्यू भरी नहीं है जिससे अगल-बगल वालों को डर लगा करता है की बरसात में या मकान गिर सकता है और बड़ी घटना कभी भी हो सकती है
एलडीए ऑफिस और नगर निगम को सूचना दे दी जा चुकी है तीन महीने पहले कोई कार्यवाही नहीं हुई
नगर निगम के अधिकारी दे रहे हैं बड़ी घटना होने की दस्तक
नगर निगम जोन तीन में चल रहे अवैध निर्माण नगर निगम के संरक्षण में फल फूल रहे हैं बिल्डर और माफिया