मुख्यमंत्री योगी के दौरे की तैयारियों भाजपा के मंत्री व विधायकों ने किया दौरा
बिजनौर।सीएम योगी आदत्यि नाथ के 27 जनवरी को संभावित गंगा यात्रा के शुभारंभ के मौके पर होने वाले कार्यक्रमों को अंतिम रूप देने की कवायद शुरू कर दी है। शानिवार
को भाजपा के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल, बिजनौर सदर विधायक सूची मौसम चौधरी ,विधायक ओमकुमार, एसपी सजीव त्यागी के अलावा कई भाजपा नेता ओर प्रशासनिक अधिकारियो ने सबलगढ़ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया किया ।
नमामी गंगे अभियान के तहत 27 जनवरी से शुरू होने वाली गंगा यात्रा का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को करना है। शासन स्तर से अभी तक मुख्यमंत्री का कोई अधिकृत कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर नहीं आया है, लेकिन उत्तराखंड से यूपी की सरजमी ग्राम सबलगढ़ में गंगा किनारे से इस यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा। बैराज और मखदूमपुर घाट पर इस यात्रा का स्वागत किया जाना है। पिछले कई दिन से सबलगढ़ में विकास कार्य तेजी से चल रहा है। वहीं राजस्व एवं सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन भी युद्धस्तर पर चल रहा है। इसके अलावा बिजनौर बैराज घाट पर भी सुधार कार्य चलने के साथ-साथ इन दोनों स्थानों के आसपास स्थित गौशालाओं में व्यवस्थाएं ठीक की जा रही हैं।
शानिवार को भाजपा के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल,बिजनौर सूची मौजूद चौधरी,विधायक ओमकुमार,एसपी सजीव त्यागी के अलावा कई भाजपा नेता ओर प्रशासनिक अधिकारियो ने सबलगढ़
में चल रहे विकास कार्यों, सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और बिजनौर गंगा बैराज घाट और इन दोनों स्थानों के आसपास स्थित गौशालाओं का निरीक्षण कर सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को तेजी से व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए।