श्योपुर------जिला जेल श्योपुर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.आर.करोरिया के नेतृत्व में उनकी टीम के साथ श्री हेमंत पचौरी श्री चंद्रशेखर दुबे श्री राजकुमार शर्मा द्वारा से वरिष्ठ जेलर व्ही. एस.मौर्य की पहल पर जिला प्रशासन के सहयोग से जिला जेल श्योपुर में स्वास्थ्य शिविर के दौरान मौसमी बीमारियों के साथ-साथ एच.आई.वी. टेस्ट तथा रक्तचाप की जांच की गई जिसमें 152 बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्योपुर द्वारा स्वास्थ्य विभाग की टीम को जिला जेल श्योपुर में प्रतिमाह शिविर लगाने के निर्देश भी दिए जिससे कोई भी कैदी
गंभीर बीमारी से पीड़ित ना हो सके इस अवसर पर जेल स्टाफ का भी सहयोग सराहनीय रहा तथा जिला प्रशासन के सहयोग से जेल कैंप में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई इस अवसर पर वरिष्ठ जेलर व्ही.एस. मौर्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए. आर. करोरिया डॉक्टर ओ.पी. टकसाली जिला जेल श्योपुर का स्टाफ सहित संत रविदास ट्रस्ट की अध्यक्ष भी विशेष रूप से उपस्थित रहे जिला जेल अधीक्षक श्योपुर वरिष्ठ जेलर के साथ-साथ समाज सेवा में भी अपना योगदान विशेष रूप से देते हैं जिसमें 2014 में जिला जेल अधीक्षक मुरैना रहते हुए पंडित राम प्रसाद बिस्मिल शहीद दिवस पर 19 दिसंबर 2014 से प्रतिवर्ष पंडित राम प्रसाद
बिस्मिल शहीद स्मारक मुरैना से उनके पैतृक गांव बरवाई अंबाह तक इस पैदल मशाल यात्रा जैसी सराहनीय पहल को शुरू करने वाले सबसे पहले जिला जेल अधीक्षक मुरैना रहे जिसके बारे में आज तक किसी ने सोचा तक नहीं था इस प्रकार मुरैना जिले में तत्कालीन सांसद अनूप मिश्रा के आदर्श ग्राम पढ़ावली में भी पढ़ना बढ़ना जैसे कार्यक्रमों में शामिल होकर सराहनीय भूमिका निभाई तथा शिवपुरी से भी शहीदों की शहादत दिवस पर 6 फरवरी को शिवपुरी से हाथोद कर्नल ढिल्लन की समाधि स्थल तक पैदल मशाल यात्रा तथा 18 अप्रैल को शिवपुरी शहर में जिला जेल से अमर शहीद तात्या टोपे की समाधि स्थल तक एवम् 17 जून को शिवपुरी से करैरा मंगल पांडे के समाधि स्थल पर तोपो की सलामी देते हुए 18 जून को झांसी में रानी लक्ष्मी बाई समाधि स्थल तक पैदल मशाल यात्रा का आयोजन किया जाता है जो वास्तविक रूप में देश हित जन हित एवम् समाज हित में सराहनीय भूमिका है विशेष उल्लेखनीय बात यह है कि तत्कालीन जिला जेल अधीक्षक मुरैना व्ही. एस.मौर्य की पहल पर तत्कालीन सांसद अनूप मिश्रा जी द्वारा तत्कालीन कलेक्टर मुरैना बिनोद शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में 35 लाख रुपए के निर्माण कार्य राम प्रसाद बिस्मिल की जन्मस्थली पर सामुदायिक भवन,हैडपंप, बाउंड्री वाल, लाइब्रेरी के साथ कंप्यूटर कक्ष कराए गए शेष कार्य जो प्रस्तावित है वह अतिशीघ्र कराएं जाएंगे जो मुरैना जिले के लिए गौरव की बात है।