एसएसबी ने पकड़ा बेल्टों के साथ लाखों का रामदाना।
लखीमपुर खीरी:- भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी ने 52 बोरी रामदाना पकड़ा।
मौके पर एक छोटा हाथी पिकअप में लदी दर्जनों बोरी रामदाना व बेल्टें बरामद हुई। पिकअप के ड्राइवर व क्लिनर को एसएसबी ने पकड़ा, जबकि ड्राइवर के मुताबिक पलिया निवासी सुनील गुप्ता पुत्र ईश्वर चंद्र गुप्ता तराई खाद भंडार मौके से फरार हो गया। एसएसबी ने पकड़े गए रामदाने की कीमत लाखों में बताई है।
इससे पूर्व भी यहीं पिकअप दो बार कस्टम विभाग के अधिकारियों ने मटर के साथ पकड़ी थी।