भोपाल -ज्योति टॉकीज पर पलटा ऑटो रिक्शा ऑटो में सवार थे दो युवक

 


भोपाल ब्रेकिंग


ज्योति टॉकीज पर पलटा ऑटो रिक्शा
ऑटो में सवार थे दो युवक


ऑटो पलटने के बाद पुलिस पहुंची मौके पर


पुलिस ने ऑटो में पाया दो तलवार व एक बेसबॉल का डंडा


पुलिस ने दोनों आरोपियों को लिया हिरासत में


ऑटो पलटने से बड़ी अनहोनी टली,


इतनी चेकिंग व्यवस्था होने के बाद भी पुलिस नहीं कर पाई चेकिंग


यदि ऑटो ना पलटता तो हो सकती थी राजधानी में बड़ी अनहोनी


पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल


एमपी नगर पुलिस ने दोनों आरोपियों को लिया हिरासत में पुलिस जांच में जुटी


दोनो आरोपी ऐशबाग के रहने वाले है 


घटना लगभग 2,30 की
रिपोर्टर शफ़ीक़ खान