भिंड विशाल नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद लैंस प्रत्यारोपण शिबिर मेहगांव में  भारद्वाज निवास पर हुआ संपन्न

 


मेहगांव -26 जनबरी दिन रविवार   गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर ग्वालियर रोड मेहगांव में  समाज सेवी अशोक भारद्वाज के निज निबास पर बिशाल  नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद  लैंस प्रत्यारोपण शिबर का  आयोजन हुआ ।शिबिर में पहुंचे लगभग एक हजार  महिला  पुरूष मरीजों का निशुल्क  नेत्र परीक्षण ग्वालियर के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पुरेन्द्र भसीन व रतन ज्योति नेत्रालय की  पूरी टीम  द्वारा किया गया । शिबिर में पहुँचे मरीजों को निशुल्क दवा वितरण की गई उक्त विशाल नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद  लैंस प्रत्यारोपण  शिबिर में 175 ऐसे मरीजों को  चिन्हित किया। गया जो निकट द्रष्टि दूर द्रष्टि और मोतियाबिंद जैसी गम्भीर बीमारी से ग्रसित थे ऐसे मरीजों को बस द्वारा रतन ज्योति  नेत्रालय  ग्वालियर भेजा गया जहां उनके खाने पीने रहने की ब्यवस्था निशुल्क  की गई। रतन ज्योति नेत्रालय  ग्वालियर में मरीजों के निशुल्क  ऑपरेशन भी किये गए । शिबिर स्थल ग्वालियर रोड मेहगांव अशोक भारद्वाज के  निज निबास पर सर्ब प्रथम  नेत्र रोग बिसेषज्ञ डॉक्टर पुरेन्द्र भसीन जी  का अशोक भारद्वाज व उनकी पूरी टीम द्वारा गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया ।तदुपरांत शिबिर के संयोजक  अशोक भारद्वाज जी ने इस निशुल्क नेत्र शिबिर के महत्व  के बारे में मरीजों समझाइस दी। शिबिर स्थल पर  नेत्र रोग बिसेषज्ञ  डॉक्टर पुरेन्द्र भसीन  ने भी मरीजों को नेत्र संबन्धी  बीमारी से  बचने के कुछ सुझाव बताये। शिविर में उपस्थित लोगों ने इस केम्प के आयोजन के अशोक भारद्वाज की भूरि भूरि प्रंशसा की। मेहगांव क्षेत्र का  ऐसा पहला मौका है जहाँ ग्वालियर के जाने माने नेत्र विशेषज्ञ  डॉ पुरेन्द्र भसीन द्वारा स्वयं मरीजों का परीक्षण किया।
इस अवसर पर समाज सेवी अशोक भारद्वाज   मुकेश भारद्वाज बेदप्रकाश शर्मा सौरभ  मिश्रा  आशीष लवानिया  महेश श्रोतीय, प्रदीप चौधरी लक्षण चौधरी  प्रेमनारायण  शर्मा   बासुदेव राजोरिया  रामसिया दादा  अश्वनी त्यागी  ऋषीकेश शर्मा   हरिओम बघेल  राजेश खन्ना आदि जन मौजूद थे।