*बेटियाँ नहीं किसी से कम बेटियों को दें पढ़ने और आगे बढ़ने का मौका- पाण्डेय*
*-समाजसेविका ने बसंत पंचमी पर बिटिया के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में बांटी साड़ियाँ और बच्चों को पुस्तकें-*
*अटेर/भिण्ड-* अटेर जनपद अंतर्गत ग्राम कनेरा के बाग के पुरा में बसंत पंचमी के सुअवसर पर "श्री परशुराम सर्व ब्राह्मण संघ" के प्रदेश सचिव राष्ट्रीय कथा प्रवक्ता पंडित सोमेश कृष्ण शास्त्री जी की धर्मपत्नी समाजसेविका कल्पना करैया द्वारा संघठन के वैनर तले एवं श्री श्री 108 बजरंग दास महाराज के सानिध्य में बिटिया आराध्या के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में गांव की गरीब महिलाओं को साड़ी एवं छोटी छोटी बच्चियों को कॉपी पेन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री परशुराम सर्व ब्राह्मण संघ के जिला अध्यक्ष गिरिराज पाण्डेय (राज) व विशिष्ट अतिथि के रूप में पत्रकार कमल किशोर जोशी एवं सारस्वत अतिथि के रूप में कृष्णा पुरोहित मौजूद रहे। साड़ी वितरण समारोह में अपनी बिटिया के जन्मदिवस पर पंडित सोमेश कृष्ण शास्त्री ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि अगर हमारे समाज मे सभी वर्ग जागरूक होकर बेटा बेटी में भेदभाव न करे न किसी को करने दे हमेशा
एक समान ब्यवहार करना चाहिए आज बसंत पंचमी के शुभ दिन पर अपनी बेटी के जन्मदिन पर ये आयोजन इसी लिये किया है कि लोग जागरूक हों अगर बेटी नहीं होगी तो बहू कहां से लाओगे? उन्होंने इस अवसर पर यह भी बताया कि उनके द्वारा "काशी विश्वनाथ कोचिंग सेंटर" के नाम से गरीब बच्चों के लिए कोचिंग की शुरुआत भी की है जिसमें विशेषकर गरीब बच्चियों को शिक्षा दी जायेगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे संघठन के जिला अध्यक्ष गिरिराज पाण्डेय ने कहा कि बसंत पंचमी के पावन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शास्त्री जी द्वारा माताओं और बेटियों के सम्मान में जो कार्यक्रम रखा है बहुत ही सराहनीय है, नारी आदि अनादि काल से भी पूज्यनीय रही हैं जिसका उल्लेख प्राचीन वेद पुराणों में भी मिलता है। वर्तमान समय में महिलाओं की दर निरंतर घटती जा रही है हमें बेटियों की रक्षा हेतु आवश्यक कदम उठाने चाहिए, बेटियाँ बेटों से कम नहीं हमें बेटियों को आगे बढ़ने का मौका देते रहना चाहिए। वहीं बिशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद कमल किशोर शर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज मे जाग्रति होती आज सरकारों द्वारा बेटियों के हित में कई विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में कृष्णा पुरोहित ने कहा कि कई क्षेत्रों में महिलाएं पुरुषों की तुलना में आज भी पिछणी हुई हैं हम सभी को जागरूक होकर उचित अवसर प्रदान करने चाहिए तभी हमारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संकल्प सिद्ध हो पाएगा। इस पर वहां मौजूद लोगों ने तालियाँ बजाकर अपनी सहमति दर्ज कराई। इस कार्यक्रम में जसराम बौहरे सरपंच, राजाराम करैया, राधेश्याम पाराशर, सुरेंद्र शर्मा, शेर सिंह, शिव दत्त शर्मा (सिंचाई अध्यक्ष), हरेंद्र सिंह, लाखन सिंह, जय श्री राम करैया, मंगेश शास्त्री , सौरभ पाराशर, पप्पी शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में महिला पुरूष और बच्चे मौजूद रहे।