अमरोहा के डीएम उमेश मिश्र ओर एसपी डा,विपिन ने 31 राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह दिवस पर जनजागरण रैली का किया शुभारंभ
अमरोहा। डीएम उमेश मिश्र ओर एसपी डा,विपिन ताडा ने 31 वे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2020 अनितम दिवस पर सड़क सुरक्षा जनजागरण रैली का किया शुभारंभ किया । उनहोंने कहा की सरकार द्रारा आमजन मे चेतना पैदा करने के लिए इस प्रकार के जनजागरण कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं।
सड़क हादसोंं पर लगाम के लिए 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह शुरू किया गया है। इस दौरान वाहन के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। सड़क सुरक्षा सप्ताह में इस वर्ष का थीम 'सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा' है।
डीएम उमेश मिश्र ने जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वाहन के माध्यम से जिले के विभिन्न चौक-चौराहों पर वीडियो दिखाकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा। सड़क सुरक्षा सप्ताह पूरे जिले में जनवरी तक मनाया जाएगा।
डीएम उमेश मिश्र ने लोगों से अपील की है कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन आवश्यक रूप से करें। जिला मुख्यालय में जागरूकता वाहन को रवाना करने के बाद उन्होंने कहा कि यातायात नियमों के पालन से सड़क पर सुरक्षा बनी रहती है। विशेषकर युवा वर्ग से अपील करते हुए डीएन ने कहा कि जब भी दो पहिया वाहन का प्रयोग करें तो हेलमेट अवश्य पहनें और पूरी सावधानी बरतें। मौके पर एसपी के अलावा कई अधिकारी आदि उपस्थित थे।