विवादित जमीन को लेकर हुई बैठ l
लालगंज, प्रतापगढ़ I आज बुद्धवार को खलसा सदात में विवादित जमीन को लेकर बैठक हुई जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष व्दिवेदी, व्यापार मंडल अध्यक्ष शत्रुघ्न शुक्ल, पूर्व प्रधान सैय्यद सफीक अली, वैश्य एकता मंच के अध्यक्ष जगदीश कौशल प्रवक्ता जय कौशल, मिथिलेश जायसवाल, पूनम पाण्डेय, सभासद रोहित सरोज एवं वहाँ पर उपस्थिति जनता जनार्दन ने सर्वसम्मति से कहा कि यह जमीन किसी भी प्रकार से विवादित नही है क्योंकि यह जमीन खलसा सदात निवासी शिव कुमार जायसवाल सुत स्व. देव नारायण जायसवाल की है जो कि नगर पंचायत लालगंज, प्रतापगढ़ के हैं और इस जमीन के विवाद बने थे मथुरा प्रसाद विश्वकर्मा सुत गुलाब चंद्र, हरिश्चंद्र विश्वकर्मा के बीच आबादी को लेकर थी जिनका कहना था कि यह जमीन आबादी है जब कि शिवकुमार जायसवाल सुत स्व. देव नारायण जायसवाल की है जिसका बैनामा उन्होंने जगन्नाथ विश्वकर्मा से कराया था उसी पर उपस्थिति लोगों ने सर्वसम्मति से एक जुट होकर कहा कि यह जमीन और इस जमीन के सही अधिकारी शिव कुमार जायसवाल सुत स्व. देव नारायण जायसवाल है जो कि खलसा निवासी नगर पंचायत लालगंज, प्रतापगढ़ के है I उपस्थित लोगों में सुशील कुमार पाण्डेय, महेश चंद्र जायसवाल, शिव प्रकाश श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, सिराजुल, शिव प्रसाद, सुनील मौर्य, विनोद कुमार सोनी, शकील अली आदि सैकड़ों लोग रहे l