विधायक ने मृतक किसान के घर वालों को दिए 25 हजार


विधायक ने मृतक किसान के घर वालों को दिए 25 हजा।



शरद मिश्रा"शरद"
लखीमपुर खीरी:- लखीमपुर खीरी में अपनी एक अलग छाप छोड़ने वाले व गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले पलिया के जनप्रिय विधायक रोमी साहनी किसी परिचय के मोहताज नही है।
जब कभी कोई गरीब किसी तकलीफ से गुजरता है तो विधायक रोमी साहनी को जरूर याद करता है, यही नही विधायक रोमी साहनी भी गरीबों की आह को सुन दौड़े चले जाते है।
बताते चलें कि जनपद लखीमपुर खीरी की पलिया तहसील निवासी किसान दीदार सिंह की कुछ दिन पूर्व मृत्यु हो गयी थी परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था जब ये बात विधायक जी को पता चली तो विधायक तत्काल मृतक दीदार सिंह के घर पहुँच कर उनकी पत्नी पलविंदर कौर को पच्चीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी व मृतक किसान दीदार सिंह पुत्र स्व० बलदेव सिंह के परिवार को दस लाख रुपये मुआवजा दिलाने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा।
बताते चलें कि किसान दीदार सिंह पुत्र बलदेव सिंह बैंक का कर्ज न चुका पाने के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।   
मृतक किसान के घर विधायक रोमी साहनी ने पहुँच कर मृतक किसान दीदार सिंह की पत्नी पलविंदर कौर को पच्चीस हजार रुपये की सहायता दी और परिवार को दस लाख तक का मुआवजा दिलाने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा।