*सड़क खुदने से आये दिन हो रहे है हादसे प्रशाशन का इस तरफ कोई रुख नही ऊपर से ओवरलोड वाहन पर कोई रोक टॉक नही
प्रशाशन के व्यक्ति सुबह सुबह 50/100₹ लेकर इन्हें जाने देते है जो की आगे जाकर खतरनाक साबित होते है
आप देख लीजिये इस ट्रेक्टर को जिसमे ईंटे लदी हुई है जो क्षमता से दोगुने से ज्यादा है अभी तो ये वाहन सिर्फ सड़क में धँसा है अगर कहीं सुबह कोचिंग या स्कूल जा रहे बच्चों पर गिर जाये तो स्पॉट पर ही बच्चे या व्यक्ति की मृत्यु हो जायेगी क्यू की ये अनियंत्रति वाहन है
हजीरा, चरशहर के नाके आदि से निकलने वाले बाहनो पर कोई रोक नही है अजैव दिन हादसे हो रहे है फिर भी प्रशाशन जागरूक नही है
शर्म आनी चाहिए
आज हजीरे चौराहे पर खड़ेश्वरी मन्दिर के सामने दो वाहन एक साथ धँस गए जिस कारण राहगीरों को उठानी पड़ रही है परेशानी ।। नयी सड़क बनाने के चक्कर में प्रशाशन कभी भी पुराणी सड़क को खोद कर डाल देते है समझ नही आता सभी काम एक साथ क्यू नही कर लेते है
विनोद सिंह तोमर
वार्ड-15
*दिव्यांशी शिक्षा क्रांति समिति*
*नारी रक्षा सम्मान मंच*