सालगिरह में शामिल होने परिवहन आयुक्त सहित आला अधिकारी ग्वालियर में


सालगिरह में शामिल होने परिवहन आयुक्त सहित आला अधिकारी ग्वालियर मे


अधिकारियों की आवभगत या शीघ्र लेखक का रसूख 
ग्वालियर। परिवहन विभाग के एक शीघ्र लेखक की सालगिरह दो दिन से चर्चा का विषय बनी हुई है। जिसकी प्रमुख वजह है उनके फार्म हाउस पर लक्जरी पार्टी में वर्तमान परिवहन आयुक्त मधुकुमार के अलावा पूर्व परिवहन आयुक्त डॉ शैलेन्द्र श्रीवास्तव की मौजूदगी! 
खबर है कि इस पार्टी में परिवहन मुख्यालय के बरिष्ठ अधिकारियों के अलावा उन चहेते लोगों को बुलाया गया है जो शीघ्र लेखक के मन माफिक बैठते हैं। वहीं इस व्ही आईपी पार्टी को लेकर दूसरा पहलू यह बताया जा रहा है कि  शीघ्र लेखक अपने रसूख का प्रदर्शन वर्तमान टीसी के सामने करके पूर्व की भांति विभागीय सत्ता पूरी तरह से अपने हाथ में लेना चाहते हैं। उनकी इस मुहिम में पुराने साहब के अलावा मुख्यमंत्री के नजदीक माने जाने वाले पूर्व आरटीआई भी पूरी शिद्दत से इसे कारगर बनाने में लगे हैं। इसी सेटिंग की बदौलत (परिवहन आयुक्त के शीघ्र लेखक) राजपत्रित दर्जा पाने में एतिहासिक जीत भी पाई। सूत्र बताते हैं कि सालगिरह के वहाने बाबू जी धनवल की ताकत पर डिप्टी टीसी के पद पर निगाहें लगा बैठे हैं। हालांकि खबर यह भी आ रही है कि सरकार द्वारा राजपत्रित दर्जा दिए जाने को लेकर कुछ लोग न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की तैयारी में हैं। बहरहाल सालगिरह के जश्न में अधिकारियों की आवभगत होगी या फिर शीघ्र लेखक का रसूख झलकेगा ये तो आने वाला समय ही बताएगा।