पीएलए बैठको से खेल खेल में मिलती हैं स्वास्थ की जानकार ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय जिला , रायसेन के निर्देशन में कार्यरत दिव्य ज्योति डवलपमेंट सेन्टर भोपाल द्वारा चलाये जा रहे । सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन ( पीएलए ) कार्यक्रम अंर्तगत।
आज दिनांक 04.12.19 को ब्लॉक - सांची के ग्राम - कान पोहरा में सामुदायिक बैठक आयोजन किया गया ।
सामुदायिक बैठक में माता और शिशु स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए राष्ट्रिय स्वास्थ्य मिशन के सहयोग द्वारा चलाये जा रहे सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण महिलाओं ने माता और बच्चो के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने हेतु सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन कार्यक्रम के शुरुआत से अब तक की सभी बैठकों को नाट्य प्रस्तुति एवं बैठक अनुसार प्रस्तुति ग्रामीण महिलाओं ने अपने ही ग्राम के समक्ष जानकारी साँजा की ।
एवं अतिथियों के समक्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किये गए ।
जिला समन्वयक द्वारा बताया गया कि पीएलए कार्यक्रम जिले के साँची ओर उदयपुरा ब्लॉक में संचालित है जिसमे दोनो ब्लॉक के प्रत्येक ग्राम में हर माह पीएलए बैठको का आयोजन किया जाता हैं ।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में श्री रीतेश शर्मा , जिला समनबयक , प्रकाश कर्नाटक , ब्लॉक समनबयक , सचिब श्री शिसुपाल जी एवं समस्त ग्राम बासी उपस्थित रहे ।
बैठक का संचालन आशा सहयोगिनी - मनोरमा जी एवं ज्योति दुबे द्वारा किया गया बैठक के आयोजन में आशा - शर्मिला धाकड़ , सेहत सखी- शकुन बाई एवं समस्त ग्राम बासियों द्वारा की सम्पूर्ण मदद की गई ।
पीएलए बैठको से खेल खेल में मिलती हैं स्वास्थ की जानकारी