मुरैना परिवहन निरीक्षक विवादों के घेरे में


 


ग्वालियर। परिवहन विभाग में हाल ही में रोटेशन में मुरैना परिवहन चेक पोस्ट पर परिवहन निरीक्षक प्रवीण नाहर को नियुक्त किया गया है। लेकिन उनकी पदस्थी के साथ ही व्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले श्री नाहर परिवहन चेक पोस्ट फूफ पर पदस्थ रहे थे लेकिन वहां तैनाती के दौरान अनियमितताओं और कर्तव्य निर्वहन के संबंध में लगे आरोपों की वजह से उन्हें परिवहन चेकपोस्ट फूफ से हटना पड़ा था। वहीं जब लंबे अंतराल के बाद नए परिवहन आयुक्त ने व्यवस्था संभाली तो नाहर साहब पदस्थी को लेकर फिर से सक्रिय हो गए, और इस तरह मुरैना चेकपोस्ट प्रभारी बनने में सफल भी हो गए। इसके बाद सूत्र बताते हैं कि उनके निकटतम पत्रकार मित्र प्रमोद गोस्वामी ने बेरियर पर अपनी मनमानी और रौब दिखाना शुरू कर दिया। खबर तो यहां तक है कि साहब की सेवा में लगे रहने वाले श्रीमान जी ने उलजलूल लोगों के नामों से धन ऐंठने की जुगत भी बना ली है। इसी के चलते फूफ बेरियर पर प्रभारी रहे श्री वर्मा ने श्री गोस्वामी के खिलाफ मालनपुर थाने में शिकायत भी की है जिसकी जांच लंबित है।
अब देखना यह है कि विभाग की हो रही बदनामी को परिवहन निरीक्षक और परिवहन आयुक्त कैसे बचाते हैं।