भिण्ड-भारतीय जनता पार्टी द्वारा किसानों के पक्ष में किए जा रहे धरना प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वाज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसानों के नाम पर अपनी राजनैतिक रोटी पकाना चाहती है! उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों से विधानसभा में हार का बदला लेने के लिए उपेक्षा एवं भेदभाव पूर्ण नीति के चलते मध्य प्रदेश सरकार को समय पर यूरिया खाद उपलब्ध नहीं कराई गई ! प्रदेश में यूरिया खाद का कृत्रिम संकट उत्पन्न करने की घृणित कोशिश की गई! केंद्र सरकारका किसान विरोधी चेहरा उजागर होने के बाद भाजपा को दांव उल्टा पड़ता दिखाई देने लगा ! केंद्र सरकार के प्रति किसानों का बढ़ता हुआ आक्रोश देख कर भारतीय जनता पार्टी आज किसान हितेषी बनने का ढोंग कर रही है ! कांग्रेस प्रवक्ता श्री भारद्वाज ने कहा कि मध्य प्रदेश का किसान भाजपा के पिछले 15 साल के कुशासन एवं कुकर्मो का दर्द आज भी नहीं भूल पा रहा है! भाजपा शासन के दौरान मध्य प्रदेश किसानों की आत्महत्या में देश में प्रथम स्थान पर था !अपनी फसल का उचित मूल्य नहीं मिलने के कारण किसान फल सब्जी एवं दूध सड़कों पर फेंकने के लिए मजबूर हो रहे थे !उस समय भाजपाइयों को किसानों का दर्द नहीं दिखता था !किसानों के छाती पर गोली मारकर हत्या करने वाली भाजपा विधानसभा में हुई करारी पराजय के बाद जब सत्ता से बेदखल हो गई तब उसे किसानों का दर्द दिखाई देने लगा! और किसानों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहा रही है! कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि आज प्रदेश का किसान खुशहाल है !उसे भाजपा के द्वारा लादे गए कर्ज से मुक्ति मिल गई है ! और जो किसानों का कर्ज अभी बकाया है उसे भी प्रदेश सरकार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा माँफ करने के निर्देश दिए गए हैं। उसे अपनी उपज का उचित दाम मिल रहा है !किसानों की खुशहाली भाजपा से देखी नहीं जा रही है! इसीलिए केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा मध्य प्रदेश के हिस्से की यूरिया खाद में कटौती करके प्रदेश में यूरिया संकट पैदा करने की नापाक कोशिश की गई !लेकिन वह अपनी हरकतों में सफल नहीं हो पाई !मुख्यमंत्री कमलनाथ के आगे उसके सारे षड्यंत्र बेनकाब हो गए और अंततः मांग के अनुसार मध्य प्रदेश के हिस्से की यूरिया खाद देने के लिए मजबूर हो गई! कांग्रेस नेता ने कहा बार बार केंद्र सरकार के द्वारा बजट में कटौती,आपदा प्रबंधन राशि में कटौती सहित कई मामले में मध्यप्रदेश के साथ सौतेले व्यवहार से प्रदेश की जनता और किसान के सामने भाजपा के दोहरे चरित्र का भण्डाफोड़ हो गया है। कांग्रेस ने मांग की है प्रदेश भाजपा के नेता और 28 सांसद किसानों के हित में धरने की राजनीतिक नौटंकी करने की वजाह प्रदेश सरकार का साथ केंद्र से सौतेले व्यवहार न करने की सलाह दे। जिससे मध्यप्रदेश का आमजन और किसान खुशहाल जीवन व्यतीत कर सकें।