कन्हैया कुमार का मोदी सरकार पर तंज- यह सब बेच देंगे, 10 लाख की डिग्री लेकर करनी होगी 10 हजार की नौकरी


कन्हैया कुमार का मोदी सरकार पर तंज- यह सब बेच देंगे, 10 लाख की डिग्री लेकर करनी होगी 10 हजार की नौकरी।       


जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) मोदी सरकार (Modi Govt) पर हमलावर रहते हैं. कन्हैया ने बुधवार सुबह दो ट्वीट कर एक बार फिर केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोला.नई दिल्ली: जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) मोदी सरकार (Modi Govt) पर हमलावर रहते हैं. कन्हैया ने बुधवार सुबह दो ट्वीट कर एक बार फिर केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. कन्हैया ने देश के भविष्य की चिंता जताते हुए लिखा कि यह 'राष्ट्रवादी' सरकार पब्लिक सेक्टर को चवन्नी-अठन्नी में बेच देगी.                          कन्हैया कुमार ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, 'पिछले 5 साल आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करवाने में निकाल दिए. ये 5 साल 'दादाजी के दादाजी का बर्थ सर्टिफिकेट' बनवाने में निकाल देंगे. इस बीच 'राष्ट्रवादी' सरकार पब्लिक सेक्टर को चवन्नी-अठन्नी में बेचकर ट्रेन टिकट से लेकर कॉलेज की डिग्री तक सब कुछ गरीबों की पहुंच से बाहर कर देगी.' उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'देश के सभी लोगों को डॉक्यूमेंट्स के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने होंगे. इस तमाशे के दौरान ONGC, BSNL, Air India, Railways सब बिक जाएगा. फिर प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस में 400 रुपए की जगह 4000 रुपए का टिकट खरीदिएगा और 10 लाख में डिग्री लेकर 10 हजार महीने में नौकरी करिएगा