(पवन कुमार शर्मा)
ग्वालियर----- मुरैना जिले में छठवीं बार अमर शहीद पंडित रामप्रसाद बिस्मिल की 92 वीं पुणयतिथि (शहादत दिवस) के अवसर पर पैदल मशाल यात्रा का आयोजन 19 दिसंबर 2019 को करने की तैयारी जिला प्रशासन के सहयोग से पूर्ण की जा रही हैं जिसमें जिला कलेक्टर मुरैना प्रियंका दास द्वारा इक्कीस तोपों की सलामी देते हुए पैदल मशाल यात्रा को हरी झंडी मुरैना बिस्मिल संग्रहालय से दी जाएगी तथा 21 तोपों की सलामी देते हुए एवं प्रमाण पत्र वितरण करते हुए पैदल मशाल यात्रा का समापन पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के पैतृक गांव बरवाई अंबाह में किया जाएगा इस प्रकार सभी को अपनी अपनी जिम्मेदारी सौंपते हुए जिला प्रशासन तैयारी पूर्ण करने में जुट गया है जिला जेल अधीक्षक श्योपुर वीएस मौर्य द्वारा बताया गया है कि पैदल मशाल यात्रा में शिवपुरी से 200 पदयात्री बीपीएम जय हिंद मिशन द्वारा छठवीं बार पैदल मशाल यात्रा मुरैना पंडित राम प्रसाद बिस्मिल संग्रहालय से पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के पैतृक गांव बरवाई तक जाएगी जिसकी व्यवस्था के लिए नाश्ता की व्यवस्था सोनू टेलर द्वारा की जाएगी तथा खाने की व्यवस्था 18,12,2019 को रजनीश पंडित द्वारा एवम् लायंस क्लब द्वारा 19, 12, 2019 को बरवाई में खाने की व्यवस्था की जाएगी तथा डीजे की व्यवस्था मुरैना से क्षेत्रीय विधायक रघुराज सिंह कंसाना द्वारा की जाएगी जिसमें सभी स्कूलों के छात्रों द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से स्वागत वंदन अभिनंदन किया जाएगा कलेक्टर मुरैना द्वारा प्रमाण पत्र वितरण की व्यवस्था पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के पैतृक गांव बरवाई में कार्यक्रम के दौरान की जाएगी यह पैदल मशाल यात्रा का आयोजन तत्कालीन जिला जेल अधीक्षक मुरैना तथा वर्तमान जिला जेल अधीक्षक श्योपुर वीएस मौर्य द्वारा मुरैना में शुरू की गई थी यह पैदल मशाल यात्रा छठवीं बार 19 दिसंबर 2019 को सभी तैयारियों के साथ पंडित राम प्रसाद बिस्मिल संग्रहालय मुरैना से उनके पैतृक गांव बरवाई अंबाह तक जाएगी यह सराहनीय पहल समाज सेवी बिशेंद्रपाल सिंह जादौन के सहयोग से तत्कालीन जिला जेल अधीक्षक विजय सिंह मौर्य द्वारा मुरैना में संचालित की गई थी वह छठवीं बार 19 दिसंबर को जिसका आयोजन किया जा रहा है जिसमें तोप के लिए वाहन की व्यवस्था संजय अग्रवाल द्वारा की जाएगी जिला जेल अधीक्षक एस मोर द्वारा बताया गया है यह हमारे द्वारा 19 दिसंबर 2014 को यह पैदल मशाल यात्रा मुरैना में शुरू की गई थी तथा 17 जून 2008 मैं शिवपुरी से रानी लक्ष्मी बाई समाधि स्थल झांसी तक शुरू की गई थी तथा रा 18 अप्रैल को तात्या टोपे बलिदान दिवस पर शिवपुरी में 8 किलोमीटर की पैदल यात्रा शुरू की गई थी एवं 2008 नहीं शिवपुरी से हाथों 6 फरवरी को कर्नल ढिल्लन के बलिदान दिवस पर के बलिदान दिवस पर यह प्रोग्राम संचालित किए जाते हैं जिसमें शहीदों की ताजा याददाश्त बनी रहती हैं ऐसा जिला जेल अधीक्षक की सराहनीय पहल जनता के लिए शहीदों की याददाश्त बनी रहती है तथा इसके साथ-साथ समाज सेवा में भी अन्य तरह के कार्य जनहित में जिला जेल अधीक्षक द्वारा किए जाते हैं जिला प्रशासन मुरैना एवम् जिला जेल अधीक्षक श्योपुर व्ही. एस. मौर्य आम जनता से अपील करते हैं कि पैदल मशाल यात्रा में जय हिंद बीपीएम मिशन के साथ अधिक से अधिक संख्या में पधारकर शहीदों के बलिदान दिवस की यात्रा को सफल बनावे।