*सेवादल की नवीन जिला कार्यकारिणी की कार्यशाला में आये प्रदेश अध्यक्ष का जगह जगह हुआ स्वागत-*
-देश को तोड़ने का नही जोड़ने का काम करता है सेवादल- यादव
भिण्ड(गिरिराज पाण्डेय)- सेवादल एक समाजसेवी संगठन है, जो देश के लोगो के साथ उनके सुख दुख में शामिल होकर उनकी सेवा करता है। जो निरंतर आज़ादी के आंदोलन में भाग लेकर अपने सीने पर गोली खाने का काम किया लेकिन अंग्रेजों की हुकूमत के आगे कभी झुका नही। आज कुछ लोग स्वम् सेवक का चोला पहनकर जाती,धर्म के नाम संकुचित भावना के साथ देश को तोड़ने का कार्य कर रहे जबकिं कांग्रेस सेवादल के माध्यम से देश को जोड़ने वाली फ़ौज तैयार कर जोड़ने का काम कर रही हैं। ये बात आज सेवादल की नवीन कार्यकर्णीय की कार्यशाला को बद्रीप्रसाद की बगिया में संबोधित करते हुए कांग्रेस सेवादल के प्रदेशाध्यक्ष सत्येंद्र यादव ने कही। श्री यादव ने कहा सेवादल अब नए स्वरूप में आकर हर बूथ पर अपने कार्यकर्ताओं को जोड़कर भविष्य में कांग्रेस पार्टी के लिए दो से पांच प्रतिशत वोट को बढ़ाने का कार्य करेगा।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष जय श्री राम बघेल ने कहा सेवादल कांग्रेस की रीढ़ की हड्डी है, कांग्रेस के किसी भी संगठन में पधादिकारी और पार्टी के चुनाव में प्रत्याशी बनने के लिए सेवादल का प्रशिक्षण अनिवार्य होना चाहिए। यंग सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र भदौरिया ने कहा यंग सेवादल भी कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने का काम करेगा सेवादल में काम करके मुझे सबसे अच्छा महसूस होता है। संसदीय बोर्ड की सदस्य सरोज जोशी ने भी महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के लिए केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला श्री जोशी ने बलात्कार जैसे आरोपी सांसदों की सदस्यता को खत्म करने की मांग की है। पूर्व अध्यक्ष रमेश दुबे,वरिष्ठ नेता डॉ. राधेश्याम शर्मा,सुनील दुबे,रविन्द्र नरवरिया,डॉ. शांतिस्वरूप शाक्य, आदि ने भी संबोधित किया। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ वंदे मातरम राष्ट्रीय गीत के साथ, और राजीव गांधी, माधव सिंधिया, और सेवादल के संस्थापक नारायण सुब्बाराव के चित्र पर माल्यार्पण करके प्रारंभ हुआ। जबकिं मंच का संचालन विनोद पंडित ने किया।
*-स्वागत भाषण देते हुए कार्यक्रम के आयोजक एव भिण्ड सेवादल के अध्यक्ष विकास शर्मा ने कहा-*
मुझे कम समय मिला है लेकिन पूरा प्रयास किया है जिस तरह मुझे पूरे लोकतांत्रिक व्यवस्था के अनुरूप छोटे से कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिममेदारी दी गई है में हमेशा आभारी रहूँगा। इसीप्रकार बिना सिफारिश के मुझे जिम्मेदारी मिली है वैसे ही मेंने अपनी कार्यकारणी बनाने में वही तरीका अपनाया है। श्री विकास शर्मा ने पुनः भिण्ड में चंबल एक्सप्रेशवे नाम जोड़ने और मेडिकल कॉलेज की मांग प्रदेश अध्यक्ष के माध्यम से पहुंचाने की अपील की है। अंत मे राष्ट्रगान जन मन गण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। उसके बाद सभी कार्यकर्ताओं के साथ अध्यक्ष और वरिष्ठ नेताओं ने भोजन भी किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अनिल कटारे,डॉ.तरुण शर्मा,डॉ.अनिल भारद्वाज,रहीश खान,वीरेंद्र भदोरिया, संजय यादव,रामकिशोर भारद्वाज,संतोष त्रिपाठी,डॉ. अरविंद शर्मा,जीवाराम जाटव,ममता मिश्रा, रेखा भदोरिया, गोपाल मिश्रा आस्तीक,अजीत कुशवाह,राहुल भारद्वाज,विककु राजावत,प्रदीप दंडोतिया,योगेश शाक्य,दीपचंद्र तिवारी,चंद्रपाल परिहार,संजीव बरुआ,रीना चौहान, समेत तीनसौ से ज्यादा कार्यकर्ता मौजूद रहे।