भिंड जिले के ऊमरी कनावर प्रतापपुरा मार्ग पर कल 5 तारीख को एमपीआरडीसी के तहत टोल चालू किया गया है


उमरी टोल देने के बाबजूद क्वारी पुल पर रास्ता बंद किया राहगीर परेशान


भिंड जिले के ऊमरी कनावर प्रतापपुरा मार्ग पर कल 5 तारीख को एमपीआरडीसी के तहत टोल चालू किया गया हैऔर टोल पर वसूली भी चालू हो गई है जबकि राहगीरों को निकलने के लिए परेशानी हो रही है क्वारी नदी पुल पर जो अस्थाई रूप से रास्ता बनाया गया था उस रास्ते को बंद कर दिया गया है जिसके कारण आवागमन बंद है और कुछ लोगों का मानना है कि जो रास्ता बंद किया गया है वह उनकी निजी जगह है और टोल संचालक का मानना है कि यह शासकीय  जगह है, फिलहाल यहां जाम जैसी स्थिति बन गई है और मौके पर शासन प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा मौजूद नहीं है यहां पर राहगीरों एवं टोल संचालक एवं जो कच्चा रास्ता निजी भूमि पर बता रहे हैं उनमें झगड़े जैसी स्थिति पैदा हो रही है टोल संचालक का कहना है कि हमारा टोल वैध है फिलहाल आम नागरिकों की परेशानी सुनने बाला कोई मौके पर नहीं पंहुचा है।विस्तार से पूरी खबर कल