बडोनी थाना क्षेत्र के भासड़ा में बड़े पैमाने पर अवैध रेत उत्खनन*



दतिया/बडोनी:- अनुविभाग के बड़ोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भासड़ा में बड़े पैमाने पर रेत का उत्खनन पिछले एक महीने से शुरू हो चुका है। यहां 1-2 नही बल्कि आधा दर्जन से अधिक घाटों से रेत का अवैध उत्खनन किसी कल्लू नामक व्यक्ति के संरक्षण में किया जा रहा है। उक्त अवैध उत्खनन में बड़ोनी पुलिस व कांग्रेस के एक बड़े नेताजी की भी हिस्सेदारी बताई जा रही है। तभी तो खुलेआम जेसीबी मशीनों के माध्यम से रेत निकासी की जा रही है। वर्तमान में यहां से ग्वालियर, दतिया, झांसी, तक रेत की सप्लाई ट्रेक्टरों के माध्यम से हो रही है। प्रतिदिन उक्त अवैध खदानों से लगभग 100 से 150  ट्रेक्टर रेत के भराये जा रहे है। ऐसा नही है कि उक्त अवैध रेत उत्खनन की जानकारी पुलिस या वन विभाग के अधिकारियों को नही है लेकिन ऊंट की चोरी कभी नोहरे-नोहरे नही होती इसलिए यहां बड़ोनी पुलिस को प्रति ट्रेक्टर 800 से 1000 रुपये व वन विभाग को प्रति ट्रेक्टर 500 रुपये का नजराना दिया जाता है। जिसके चलते माफिया खुलेआम अवैध खदान इन अफसरानों के आशीर्वाद से संचालित कर रहा है। उक्त खदान का इतने बड़े पैमाने पर संचालन होना कही न कही प्रदेश सरकार के मुखिया कमलनाथ के माफिया पर नकेल कसने वाले फरमान के मंसूबों पर पानी फेरता नजर आता है। अब देखना यह होगा कि दतिया जिले के एसपी व कलेक्टर साहब आखिर कब तक उक्त खदानों को बन्द करवा पाते है..?