अवधेश शर्मा
-------------------------------------
दतिया। बड़ोनी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो वाइक चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरो के कब्जे से दस वाइक बरामद की है। पुलिस ने चेकिंग दौरान एक वाइक चोर को गिरफ्तार किया तो पूछताछ में सिलसिलेवार चोरी की गई वाईके बरामद की गई है तथा दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार 15 दिसम्बर की शाम पांच बजे बड़ोनी पुलिस ने ग्राम छता- लहरा रोड पर चेंकिंग लगाई गई। जिसमे चेंकिंग के दौरान पुलिस ने सुमित ऊर्फ कालू पुत्र सूरज विश्वकर्मा 19 वर्ष निवासी ग्राम छता हाल निवास होलीक्रास स्कूल के पास विना नम्बर चोरी की वाइक के साथ गिरफ्तार किया। इसके बाद पुलिस को आरोपी पर सन्देह हुआ और इससे पूछताछ की गई उसने अपने साथी बाबी यादव पुत्र अजय सिंह 23 वर्ष निवासी सीपरी मिसम कम्पाउंड वार्ड क्रमांक 54 झाँसी हाल निवास पीली कोठी ठंडी सड़क के साथ लगभग दस चोरी की वाइक चोरी करने की बात सामने आई। जिस पर दूसरे आरोपी बाबी यादव को उसकी बहन के निवास से गिरफ्तार किया। इसके कब्जे से अलग अलग जगहो से 6 वाइक बरामद की है। बाकी चार बाइक सुमित उर्फ कालू की निशानदेही पर बरामद की है।
इन जगहो से चोरी की गई थी वाइक 👇
वाइक चोर कालू उर्फ सुमित ने थापक बाग झाँसी, पचकुयन मंदिर झांसी, मेडिकल कालेज के पीछे झाँसी से वाइक चोरी की थी, वही बाबी यादव ने झाँसी इलाइट चौराह रिलायंस मोल के सामने, दतिया छोटा बाजार, आशिक चौराह झाँसी से वाइक चोरी की थी। पुलिस द्वारा बाकी बाइको का पता लगाने के लिए जाँच की जा रही है।
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका👇
पुलिस अधीक्षक डी कल्याण चक्रवर्ती, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर डी प्रजापति के निर्देश पर बड़ोनी पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के दोरान थाना प्रभारी भूमिका दुबे, एएसआई मानसिंग, प्र आ रामसिंह, राघवेंद्र, राजीव, महेंद्र शर्मा, मुनेंद्र, अनिल, सुरेंद्र पचौरी, खुमान सिंह, जसवंत, मोनू राठौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।