ग्वालियर। अपनी शादी की सालगिरह के नाम पर फिल्म स्टूडियो की तर्ज पर तैयार फार्म हाउस पर गुरुवार को परिवहन विभाग के बाबू की तैयारियों और कई बीघा में डेकोरेटेड फार्म हाउस को देख कर वहां पहुंचे चुनिंदा अधिकारी भी हैरान रह गए।
यहां पहुंचे मेहमान बाबू जी की शादी की सालगिरह से कहीं ज्यादा चार पहाड़ियों के बीच तैयार उनके इस एंपायर को लेकर हैरान रहे। इस पार्टी में मजे की बात यह रही कि इसमें विभाग के एडिशनल टीसी तक को ही इस पार्टी और सौंदर्य का लुत्फ नसीब हो सका। बताया जाता है कि बाबू जी की इस पार्टी में विभाग के अलावा विदेशी अतिथि, चुनिंदा व्यापारी तथा कुछ ऐसे खास लोगों को आमंत्रित किया गया जो बाबूजी की अन्य अहम व्यवस्थाओं को देखते हैं। विदेशी मेहमानों की शिरकत के पीछे बताया जाता है कि बाबूजी का बेटा विदेश में महंगी शिक्षा प्राप्त कर रहा है, सो अपने पिता के एंपायर और रसूख की झलक दिखाने के लिए उन्हें भी बुला लिया। वहीं इस तरह के विशेष मेहमानों के लिए निवास के पास ही खुदके व्ही आईपी रेस्ट हाउस में ठहरने का इंतजाम किया गया था।
बहरहाल बाबू जी तो सालगिरह की खुमारी उतारने में लगे हैं, मगर बाबूजी द्वारा आमंत्रित बैचारे, बाबूजी की मिल्कियत को देखकर सिर धुनें जा रहे हैं कि क्या परिवहन विभाग में पैसा इस तरह बरसता है कि एक बाबू लाखों रुपये केवल शादी की सालगिरह पर उड़ा देता है।