आखिरकार निघासन को मिल ही गया नगर पंचायत का दर्ज।
शरद मिश्रा"शरद"
लखीमपुर खीरी:- जनपद लखीमपुर खीरी की तहसील निघासन में उस वक्त खुशी के लहर दौड़ गयी जब केबिनेट ने निघासन को नगर पंचायत की मंजूरी दे दी।
जी हाँ जनपद लखीमपुर खीरी की अंग्रेजों के जवाने की बनी हुई तहसील निघासन अपनी दुर्दशा पर उस वक्त आंशू बहाने को मजबूर थी जब इसी तहसील में सम्मलित पलिया व धौरहरा को अलग-अलग तहसीलों के साथ नगर पंचायत का दर्जा मिल गया यहाँ तक तहसील निघासन के सिंगाही को भी नगर पंचायत का दर्जा मिल गया तो वही निघासन को अपनी दुर्दशा पर आंशू बहाने के लिए छोड़ दिया गया।
इस बीच चुनावी दिनों में कई नेता बरसाती मेंढक की तरह आये और अपने भाषण रूपी लॉलीपॉप में निघासन को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने की बात कही और चुनाव के बाद यह मुद्दा ठंढे बस्ते में करके सिर्फ और सिर्फ अपने कुछ मुँह लगे चमचों के साथ अपनी कुर्सी पर विशेष ध्यान दिया।
मगर जब केंद्र और प्रदेश दोनों में भाजपा सरकार आयी तो निघासन वासियों के दिलों में एक उम्मीद की किरण जगी की अब निघासन वासियों के दिन बहुरेंगे।निघासन वासियों की उम्मीद बिल्कुल सही थी क्योंकि देर से ही सही मगर निघासन को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने के लिए केबिनेट ने मंजूरी दे दी।
इस फैसले को सुनकर निघासन वासियों में खुसी की लहर दौड़ गयी और निघासन की जनता ने खीरी सांसद अजय मिश्र"टेनी" को निघासन पंचायत का दर्जा दिलाने में जो सफल प्रयास किया उसका दिल से धन्यवाद कहा।
जी हाँ आपको बता दें कि निघासन को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने के लिए खीरी के लोकप्रिय सांसद अजय मिश्र"टेनी" ने अथक प्रयास किया और उनकी मेहनत रंग भी लायी जो बीते दिन केबिनेट ने निघासन को नगर पंचायत की मंजूरी दे दी।
निघासन नगर पंचायत के लिए इन मजरों को किया गया शामिल।
निघासन कस्बा समेत राजाराम पुरवा, मोहनलाल पुरवा, हीरा लाल पुरवा, भजन पुरवा, छीटन पुरवा, बिहारी पुरवा, बस्तीपुरवा, परागी पुरवा, बोझिया, नकटहा, नकटहा चमरौधा, चौधरी पुरवा, टापर पुरवा, प्रीतमपुरवा, बुद्वीपुरवा के अलावा रकेहटी आशिंक के अलावा सुक्खन पुरवा को शामिल किया गया है।
बॉक्स हेतु:-
निघासन की जनता के लिए बहुत बड़ी खुशी की बात है कि अंग्रेजों के जवाने की बनी तहसील निघासन को नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त हुआ।
मगर नगर पंचायत के मानकों को देखते हुए जिन गांवों को शामिल किया गया वो गाँव निघासन कस्बे से काफी दूरी पर है तो क्या वास्तविक विकास की गंगा उन गांवों तक पहुँच पाएगी? :- जी.एस सिंह (पूर्व प्रत्याशी निघासन बसपा)
सपा के तेजतर्रार युवा नेता व पूर्व जिलाध्यक्ष अनुराग पटेल ने कहा कि यह वाकई बड़ी खुशी की बात है कि निघासन को नगर पंचायत का दर्जा मिला।
सपा सरकार में जब हम लखीमपुर खीरी के जिलाध्यक्ष थे तो सर्वप्रथम निघासन के युवाओं के साथ निघासन हनुमान गढ़ी मंदिर में बैठक की गई उसमें निघासन के युवाओं ने निघासन को नगर पंचायत के दर्जा की बात कही जिसको हमने गंभीरता से लेते हुए हमने तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी को एक चिट्ठी लिखी थी उस चिट्ठी में सबसे पहला जिक्र निघासन को नगर पंचायत का दर्जा दिए जीने की बात लिखी थी वो चिट्ठी मेरे पास आज भी उपलब्ध है।
खेर निघासन को देर से ही सही मगर नगर पंचायत का दर्जा मिला जिसमे सभी जन प्रतिनिधियों का सहयोग है:- अनुराग पटेल (पूर्व जिलाध्यक्ष सपा)
निघासन को नगर पंचायत का दर्जा देर से मिला मगर मिला तो सही जो निघासन वासियों के लिए बहुत खुशी की बात है।
निघासन जो सबसे पुरानी तहसील है।
पलिया व धौरहरा कभी इसी तहसील का हिस्सा हुआ करती थी जो काफी पहले अलग-अलग तहसीलों के साथ अलग-अलग नगर पंचायत के रूप में शोभायमान है।
निघासन जिसे काफी पहले नगर पंचायत होना था उसे अब नगर पंचायत का दर्जा मिला जो निघासन वासियों के लिए काफी खुशी की बात है:- अटल शुक्ला(पूर्व प्रत्याशी निघासन कांग्रेस)