संविदा लाईन परिचालक श्री नीरज शर्मा पदस्थापना- शिवपुरी इस्ट जोन बैच - 2011 दिंनाक 17 नंबवर 2019 को शिवपुरी सिटी में कार्य करते हुए करंट की चपेट में आए शिवपुरी जिला चिकित्सालय से ग्वालियर जे एच रैफर किया गया । जिनकी आज नाजुक स्थिति है विद्युत विभाग और मध्यप्रदेश शास द्वारा किसी भी प्रकार की कोई आर्थिक सहायता अभी तक नहीं प्रदान कि गयी है और न ही किसी प्रकार की देखरेख हेतु यहाँ गंभीर मरीज का हालचाल जानने उपस्थित हुए । * कृपया मदद करें 🙏🏼🙏🏼👉🏻खाताधारक का नाम - नीरज शर्मा खाता नंबर- 31983000669 आई एफ सी कोड - SBIN0030086 स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
विद्युत विभाग और मध्यप्रदेश शासन