रेत माफियाओं से पुलिस प्राइवेट एजेंटों से रात्रि में कराती है बसूली


धर्मेंद्र ओझा रिपोर्टर भिंड मध्य प्रदेश


 


स्लग: ,भिंड जिले में अवैध तरीके से चल रहा है रेत का कारोबार रेत माफियाओं से पुलिस प्राइवेट एजेंटों से रात्रि में कराती है बसूल


एंकर .,,.भिंड जिले के लगभग आधा दर्जन थाना प्रभारियों के द्बारा कराया जा रहा रेत का अबैध वह ओवरलोड परिवहन,प्राइवेट लोगों को लगाकर करवा रहे अवैध तरीके की वसूली रात्रि 12:00 बजे से लेकर सुबह 4:00 बजे तक लगभग 100 से 300 तक ट्रक वह ट्रैक्टर निकलते हैं जिले के अधिकारियों से जब इस विषय में बात की गई तो झूठा आश्वासन देकर यही कह दिया जाता है ,जब माइनिंग विभागिय अधिकारी राजेंद्र प्रसाद  से जब इस विषय में बात की गई तो उन्होंने भी कहा रात को चैकिंग करेंगे 8 दिन होने के बावजूद भी माइनिंग विभाग की टीम नहीं, भिंड में माइनिंग विभाग पुलिस व रेत माफियाओं की मिली भगत से राजस्व विभाग को लग रहा है प्रतिदिन लाखों का चूना। इससे संबंधित वीडियो उपलब्ध है