पानी के टैंकर से टायर खींच कर ले गए चोर*


पानी के टैंकर से टायर खींच कर ले गए चोर
फरियादी ने की थाने में शिकायत पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट
💥💥💥💥💥💥💥💥
*बृजेंद्र बंसल मालनपुर*
💥💥💥💥💥💥💥💥
*मालनपुर*/ औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में चोरों का आतंक फैला हुआ है बंद पड़ी फैक्ट्रियों के साथ-साथ दुकानों और घरों में भी हाथ साफ कर जाते हैं क्षेत्र में आए दिन चोरियां हो रही हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है मालनपुर में गायत्री इंजीनियर वर्क शॉप चलाने वाले देवेंद्र गॉड ने दिनांक 23 अक्टूबर को थाने में लिखित शिकायत की थी शिकायती पत्र में फरियादी ने बताया कि हनुमान मंदिर के पास बालाजी वर्कशॉप पर मेरे दो टैंकर खड़े थे जिनमें से रात्री को अज्ञात चोर रिम समेत दो टायर निकाल कर ले गए जिनकी कीमत करीब पच्चीस हजार रुपए है घटना दिनांक के बाद से आज तक ना तो चोरों का पता चला और ना ही पुलिस ने रिपोर्ट लिखी यहां यह बता देना जरूरी है कि घटनास्थल थाने के पास ही है और पास ही पूरी रात डायल 100 पहरा देती है  फिर भी पुलिस की नाक के नीचे से चोरी हो जाती है पुलिस की कार्यप्रणाली पर क्षेत्रीय लोग सवाल खड़े कर रहे हैं


*इनका कहना है*👇


मैंने पुलिस को शिकायत की थी लेकिन आज तक ना तो चोर पकड़े गए और ना ही रिपोर्ट लिखी गई अब मैं पुलिस अधीक्षक को मिलकर घटना के संबंध में अवगत कराऊंगा


*देवेंद्र गॉड* शिकायतकर्ता