*40,000 की इनामी डकैत दस्यु सुंदरी साधना पटेल को मध्य प्रदेश पुलिस ने किया गिरफ्तार...??*
*सतना : मध्य प्रदेश और यूपी की सीमा से सटे इलाकों में दहशत का दूसरा नाम, दस्यु सुंदरी साधना पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साधना पटेल पर एमपी पुलिस ने जहां 10 हजार रुपए का इनाम रखा था.*
वहीं, यूपी पुलिस ने उसके ऊपर 30 हजार रुपए का इनाम रखा था. दोनों प्रदेशों के सीमाई इलाकों में पुलिस और आम जनता के बीच साधना पटेल की दहशत आज खत्म हो गई. पुलिस ने साधना पटेल के कब्जे से 315 बोर की राइफल भी जब्त की है. एमपी की सतना पुलिस ने रविवार को मझिगवां थाने के करियन के जंगल से साधना को धर दबोचा.
*तराई में इकलौते डकैत गिरोह का सफाया*
एमपी और यूपी के सीमावर्ती क्षेत्रों में दहशत फैलाने वाली साधना पटेल की गिरफ्तारी से तराई इलाके में अब डकैत गिरोह के खात्मे का दावा किया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक तराई इलाके में साधना पटेल का एकमात्र गिरोह बचा था, जो डाका डालने या डकैती करता था.
पुलिस ने दावा किया है कि साधना के कब्जे में आने से यह इकलौता बचा डकैत गिरोह भी आज साफ हो गया. पुलिस को उम्मीद है कि दस्यु सुंदरी साधना पटेल की गिरफ्तारी के बाद अब इस इलाके में डकैती जैसी वारदात नहीं होगी.
लंबे अर्से से अंडरग्राउंड थी साधना पुलिस ने पूर्व में बबली गैंग का सफाया कर दिया था. इसके बाद साधना पटेल का गिरोह ही बचा था, जो पुलिस की पकड़ से अब तक दूर था. रविवार को दस्यु सुंदरी की गिरफ्तारी के बाद इस गिरोह की जड़ें उखाड़ने का पुलिस ने दावा किया है. पुलिस के मुताबिक साधना पटेल पर लूट और अपहरण के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं.
साधना पटेल बबली गैंग में शामिल होने वाली थी, लेकिन बबली गैंग के सफाये के बाद उसे भूमिगत होना पड़ा था. सतना पुलिस ने उसकी तलाश में गुजरात, हरियाणा, दिल्ली और झांसी में दबिश दी थी. आखिरकार साधना पटेल का लोकेशन सतना के करियन के जंगल में मिला. इसके बाद पुलिस ने योजना बनाकर साधना पटेल को धर दबोचा.