बहन के यहाँ भात देकर लौट रहे भाई की
नहर में डूबने से मौ ,एक सकुशल
गोहद ,चितौरा गांव में बहन ममता जीजा मंगल सिंह श्री वास के यहाँ भात देकर वापस लौट रहे भाई की नहर में डूबने से मौत मृतक अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर जा रहा था गांव वापस दोस्त शकुसल लगातार प्रयास के बाद भी शव नही हुआ बरामद ओवरफ्लो चल रही है मुख्य नहर जस्तपुरा गांव के पास दोपहर 11:30 बजे की है घटना मोके एसडीएम रामख्त्यार सिह एस. डी. ओ. पी. परमाल सिंह मेहरा नायब तहसीलदार श्वेता सिह गोहद चोराहा थाना पुलिस मौजूद
गोहद चोराहा थाना छेत्र के जस्तपुरा गांव के पास मुख्य नहर में डूबने से युवक की मौत हो गई बताया जाता है कि खजूरी रोड अम्बाह निवासी मानसिंह पुत्र जमुना उर्फ मुन्ना लाल राजोरिया अपने मित्र रामभरत पुत्र मनीराम के साथ अपनी बहन के यहाँ चितौरा गांव में भात देने आए थे 19नवम्बर को मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर अम्बाह के लिए बापस चल दिये तभी बाराहेड नहर जस्तपुरा गांव की पुलिया पास उनकी मोटरसाइकिल का टायर पंचर हो गया और पंचर जुड़वाने के लिए रामभरत निकल गया तथा मानसिंह कपड़े उतारकर नहर में नहाने के लिए बैठ गया यहा रामभरत भी पंचर जुड़कर बापस आ गया और वो भी नहर में नहाने के लिए उतर गया चूंकि नहर में बह रहे पानी की गति काफी तेज इसलिए दोनों का संतुलन बिगड़ गया और वो बहने लगे जिसमे रामभरत को वहाँ बैठे लड़के सौरव भदौरिया रमन तोमर ने बचा लिया लेकिन मानसिंह पानी मे चला गया उसे खोजने के लगातार प्रयास चल रहे है लेकिन खबर लिखे जाने तक शव बरामद नही हुआ है