एसके इंडस्ट्रीज के प्रोडक्ट फेल/ होगी कार्रवाई* कंपनी द्वारा निर्मित प्रोडक्ट निकले अमानक


*एसके इंडस्ट्रीज के प्रोडक्ट फेल/ होगी कार्रवाई*
कंपनी द्वारा निर्मित प्रोडक्ट निकले अमान
💥💥💥💥💥💥💥💥
*मालनपुर*/ शासन द्वारा चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्धअभियान के तहत मालनपुर क्षेत्र में संचालित एसके इंडस्ट्रीज मैं दिनांक 3 अगस्त को तत्कालीन गोहद एसडीएम डीके शर्मा के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा औषधि अधिकारियों ने छापा मारा था कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में जेली वैली रखी थी तरह तरह के अमानक पदार्थ और केमिकल मिले थे अधिकारियों ने जेली मैंगो पल्प, लीची जूस ,के नमूने लिए थे और घटिया तरीके से बनाए जा रहे प्रोडक्ट को देखकर अधिकारियों ने फैक्ट्री प्रबंधन को फटकार लगाई थी कार्रवाई की खबर लगते ही जिला पंचायत अध्यक्ष रामनारायण हिंडोलिया भी मौके पर पहुंच गए थे फ़ूहड़ घटिया और अमानक पदार्थों से बनाए जा रहे प्रोडक्ट को देखकर जिला पंचायत अध्यक्ष ने अधिकारियों से कहा था की जब तक जांच रिपोर्ट नहीं आ जाए तब तक फैक्ट्री को शील्ड कर देना चाहिए वरना रिपोर्ट आएगी तब तक कंपनी में रखा भारी मात्रा में सभी माल खपा दिया जाएगा बच्चों के खाने के प्रोडक्ट को देखकर उन्होंने हैरानी जताई थी उन्होंने कहा था कि यह प्रोडक्ट खाने से बच्चे बीमार भी पड़ सकते हैं इसलिए फैक्ट्री को जांच रिपोर्ट आने तक बंद रखा जाए लेकिन अधिकारियों ने उनकी बातों को अनसुना कर सैंपल लेकर इतिश्री कर ली थी अब जांच रिपोर्ट मैं कंपनी के प्रोडक्ट जेली अमानक पाई गई जबकि लीची जूस और मैंगो पल्प मिथ्या छाप पाए गए है अब देखना है कि अधिकारी कितनी जल्दी फैक्ट्री प्रबंधन को सजा दिलवाते है


*इनका कहना है*


मैंने उसी समय कहा था कि यह प्रोडक्ट बच्चों के खाने लायक नहीं है और उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है  जांच रिपोर्ट ना आए तब तक कंपनी को शील्ड कर देना चाहिए लेकिन अधिकारियों ने मेरी रात को अनसुना कर दिया था अब मैं स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट जी को पत्र भेजकर कंपनी प्रबंधन पर सख्त कार्रवाई करवाने की मांग करूंगा


*रामनारायण हिंडोलिया* जिला पंचायत अध्यक्ष भिंड