जौनपुर जिले के मीरगंज में जंघई रेलवे स्टेशन के पश्चिम गरियांव रेल फाटक के पास जम्मू तवी से चलकर राजेंद्रनगर पटना को जाने वाली अर्चना एक्सप्रेस ट्रेन से सोमवार को बड़ी दुर्घटना होते-होते बच गई।गेटमैन और ट्रेन चालक की सूझबूझ से हादसा टल गया। गेटमेन दिलीप कुमार को स्टेशन मास्टर ने गेट बंद करने के लिए सूचित नहीं किया था। जंघई से मुंगराबादशाहपुर रोड पर स्थित गरियांव रेल फाटक खुला रहने से दोनों ओर से सड़क पर गाड़ियां आ जा रही थीं। तभी गेटमैन ने तीन बजे के करीब नीभापुर की ओर से अर्चना एक्सप्रेस ट्रेन को आते देख लिया। वह लाल झंडी लेकर फाटक पार कर रहे लोगों को शोर मचाते हुए रोकने लगाट्रेन चालक ने दूर से ही खतरा भांप कर ट्रेन को फाटक पर पहुंचने से पहले ही रोक लिया। करीब 20 मिनट तक ट्रेन फाटक पर खड़ी रही। गेट बंद कर ट्रेन को साढ़े तीन पर जंघई से वाराणसी की ओर रवाना किया गया। स्टेशन अधीक्षक शिव कुमार यादव का कहना है कि ट्रेन आने से पहले सिग्नल हैंग हो गया था। बाद में सही हो गया। ट्रेन विलंबित नहीं हुई है।