डम्पर ट्रक एशोसिएशन की बैठक

आदरणीय सभी सदस्यगण एवं पदाधिकारी आज दिनाँक 20।11।19 को श्री प्रदीप शर्मा जी एवं उपाध्यक्ष श्री शेखर यादव जी द्वारा बुलाई गई बैठक में उपस्थित सदस्यों ऒर पदाधिकारियों की सर्वसम्मति से श्री प्रदीप शर्मा जी, एवं श्री शेखर यादव जी द्वारा प्रस्तावित रणनीतिक नियम को सर्वसम्मति से पारित किया गया है कि,,,, आज के बाद ओवर लोड़ एवं बिना रोयल्टी के वाहन चेकिंग अभियान में सम्बंधित थाने मैं सूचना देकर एवं संबंधित अधिकारियों SDM खनिज विभाग के अधिकारियों के सहयोग से जो वाहन बिना रोयल्टी, ओवर लोड पाया जायेगा उसको प्रसाशनिक कार्यवाही कराई जाएगी प्रशासन और पुलिस की सहायता ना मिलने पर उस वाहन को उसी जगह पर पूरा खाली करा दिया जायेगा, और समय पर संबंधित अधिकारी और पुलिस थाने द्वारा मदद मांगने पर भी कार्यवाही नहीं करने पर उसकी लिखित शिकायत श्रीमान कलेक्टर महोदय, संभाग आयुक्त महोदय एवं CM हेल्पलाइन नंबर पर भी की जायेगी।
धन्यवाद
20।11।19
           डम्पर ट्रक एशोसिएशन ग्वालियरआदरणीय सभी सदस्यगण एवं पदाधिकारी आज दिनाँक 20।11।19 को श्री प्रदीप शर्मा जी एवं उपाध्यक्ष श्री शेखर यादव जी द्वारा बुलाई गई बैठक में उपस्थित सदस्यों ऒर पदाधिकारियों की सर्वसम्मति से श्री प्रदीप शर्मा जी, एवं श्री शेखर यादव जी द्वारा प्रस्तावित रणनीतिक नियम को सर्वसम्मति से पारित किया गया है कि,,,, आज के बाद ओवर लोड़ एवं बिना रोयल्टी के वाहन चेकिंग अभियान में सम्बंधित थाने मैं सूचना देकर एवं संबंधित अधिकारियों SDM खनिज विभाग के अधिकारियों के सहयोग से जो वाहन बिना रोयल्टी, ओवर लोड पाया जायेगा उसको प्रसाशनिक कार्यवाही कराई जाएगी प्रशासन और पुलिस की सहायता ना मिलने पर उस वाहन को उसी जगह पर पूरा खाली करा दिया जायेगा, और समय पर संबंधित अधिकारी और पुलिस थाने द्वारा मदद मांगने पर भी कार्यवाही नहीं करने पर उसकी लिखित शिकायत श्रीमान कलेक्टर महोदय, संभाग आयुक्त महोदय एवं CM हेल्पलाइन नंबर पर भी की जायेगी।
धन्यवाद
20।11।19
           डम्पर ट्रक एशोसिएशन ग्वालिय