भिंड गायों की सुरक्षा के लिए तार फेंसिंग में करंट फैलने से किसान की पानी देते समय मौत


 


स्लग ,भिंड गायों की सुरक्षा के लिए तार फेंसिंग में करंट फैलने से किसान की पानी देते समय मौ


 भिंड जिले के अकोड़ा गांव के अंतर्गत गिंरदपूरा छकूपूरा मैं उस समय एक किसान की मौत हो गई जब  सुबह लगभग 4:00 बजे वो अपने खेत में पानी दे रहा था तभी अचानक तार फेंसिंग जो गायों की सुरक्षा के लिए लगाई गई थी उसमें करंट फैल गया और करंट लगने से मधुराज यादव पुत्र विश्राम यादव उम्र 45 वर्ष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, परिजनों को सुबह पता लगा तो उनका रोल रोकर बुरा हाल है मधुराज ही परिवार के मुखिया थे उनके जाने के बाद परिवार सदमे में हैं, पुलिस ने मोके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। भिंड से धर्मेंद्र ओझा की रिपोर्ट


वाइट: राजू यादव ट्यूवबैल मालिक
वाइट :हरेंद्र भतीजा
वाइट: अभिषेक राय चोकी प्रभारी